Close

मंदी के साथ कारोबारी हफ्ते का अंत, निफ्टी में 143 अंकों की गिरावट, सेंसेक्स 51 हजार के नीचे बंद

नई दिल्ली: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स में आज 700 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखी तो वहीं निफ्टी कारोबार के दौरान 200 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया.

शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. हालांकि आखिर में बाजार मंदी में बंद हुआ. सेंसेक्स 487.53 अंक (0.95%) की गिरावट के साथ 50792.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 143.85 अंक (0.95%) लुढ़ककर 15030.95 के स्तर पर बंद हुआ.

शुक्रवार को सेंसेक्स 51660.98 के स्तर पर खुला था और 51821.84 के स्तर का हाई बनाया. वहीं सेंसेक्स का आज का लो 50538.43 रहा. इसके अलावा निफ्टी आज 15321.15 के स्तर पर खुली और 15336.30 का हाई बनाया. वहीं निफ्टी का आज का लो 14953.60 रहा.

शुक्रवार को लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बैंक निफ्टी में 440 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी डाउन रहा. वहीं ऑटो इंडेक्स 1.66 फीसदी डाउन रहा. इसके अलावा फार्मा इंडेक्स में भी एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

बाजार में आज बीपीसीएल, आईओसी, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर्स में रहे. वहीं टॉप लुजर्स में बजाज ऑटो, हिंडाल्को, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी लाइफ रहे. आज टाटा पावर, भेल, आईडीबीआई बैंक और वोडाफोन आइडिया में हाई वॉल्यूम देखा गया.

scroll to top