Close

रोजाना दो रुपये से कम निवेश पर पा सकते हैं 36,000 रुपये की पेंशन, जानें इस योजना से जुड़ी डिटेल्स

हर किसी को आजकल अपने रिटायरमेंट की चिंता रहती है. लोग नौकरी की शुरुआत से ही रिटायरमेंट प्लान के बारे में सोचने लगते हैं ताकि बुढ़ापे में किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PM Shram Yogi Maandhan Yojana) के तहत पेंशन की सुविधा दे रही है. इस योजना में रोजना 2 रुपये से भी कम निवेश पर 60 साल की उम्र के बाद सालाना 36,000 रुपये की पेंशन मिलती है.

कौन ले सकता है इस योजना लाभ

इस योजाना में 18 से 40 वर्ष के बीच की उम्र का व्यक्ति जुड़ सकता है. इस योजना से जुड़ने वाले की मासिक आय 15000 रुपये से कम होनी चाहिए और वह ईपीएफओ, एनपीएस के तहत कवर नहीं हो. इसके साथ ही आवेदक का सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए. इस योजना के लिए आधार कार्ड,बैंक पासबुक दस्तावेजों की जरूरत होती है.

इस योजना में उम्र के हिसाब से प्रीमियम देना होता होगा. यदि कोई 18 साल की उम्र में इस स्कीम से जुड़ता है तो उसे 55 रुपये हर महीने जमा कराने होंगे. यानी रोज के 2 रुपये से भी कम की रकम लगानी होगी. इसी तरह 25 साल की उम्र वाले के लिए यह राशि 80 रुपये है. जबकि 40 साल की उम्र वालों को 200 रुपये का योगदान करना होगा. यह राशि 60 साल की उम्र तक जमा करानी होती है.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना  वेबसाइट maandhan.in/shramyogi पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर ‘Click Here to Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें से Self Enrollment पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करके Proceed पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आवदेक का नाम, ईमेल आइडी आदि भरें और कैप्चा कोड डालें. फिर आपके पास आए ऑटीपी को भरें.
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें और  फॉर्म जमा करने के बाद इसका प्रिंट लेकर अपने पास रख लें.

 

यह भी पढ़ें- रसोई गैस कनेक्शन के लिए अब एजेंसी के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, एक मिस्ड कॉल से हो जाएगा काम

One Comment
scroll to top