Close

सोने-चांदी के दाम में गिरावट का रुख, इतना सस्ता हो गया गोल्ड

नई दिल्ली: सोना और चांदी लगातार सस्ते हो रहे हैं. वहीं एक बार फिर से सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को करीब 44 हजार रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.

एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को सोना 291 रुपये टूटकर 44,059 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी के दाम में भी गिरावट का रुख देखने को मिला. चांदी 1,096 रुपये लुढ़ककर 65,958 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. चांदी का पिछला बंद भाव 67,054 रुपये प्रति किलोग्राम था.

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की मजबूती दर्शाते हुए 72.71 प्रति डॉलर तक पहुंच गया था. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,707 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नरम होकर 25.67 डॉलर प्रति औंस पर थी.

वहीं एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर में सुधार दर्ज होने से सर्राफा कीमतों में गिरावट आई है.’

scroll to top