चीनी कंपनी OnePlus, 23 मार्च को OnePlus 9 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है. अब कंपनी ने कहा है कि वह 23 मार्च को OnePlus 9 सीरीज के साथ OnePlus Watch वॉच को भी लॉन्च करेगी. यह OnePlus का बड़ा अनाउंसमेंट माना जा रहा है क्योंकि OnePlus smartwatch का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.
OnePlus ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी पहली स्मार्टवॉच के लिए लॉन्च की तारीख की घोषणा की. कंपनी की टीजर क्लिप में OnePlus के फैंस के प्रश्न शामिल हैं जो उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टवाच के बारे में पूछे हैं. दिसंबर 2020 में कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने कहा था कि वनप्लस वॉच का काम प्रोग्रेस पर है और 2021 की शुरुआत में इस लॉन्च किया जाएगा.
OnePlus Watch के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. वनप्लस वॉच गूगल के वेयरओएस पर ही चल सकती है. पिछले साल कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने कहा था कि वनप्लस गूगल के साथ काम कर रहा है ताकि वह अपनी स्मार्टवॉच के लिए वेयर ओएस में सुधार कर सके.
रिपोर्ट्स की मानें तो यह वॉच के दो मॉडल में आ सकती है. इसमें एक मॉडल वाई-फाई तो दूसरा मॉडल एलटीई कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके दो डिजाइन में लॉन्च होने की संभावना है. इसकी एक डिजाइन गोल और दूसरा का रेक्टेंगुलर हो सकता है. वॉच के दोनों मॉडलों के भारत में भी लॉन्च होने की संभावना है. हालांकि कंपनी की तरफ से वॉच के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.