Close

गोल्ड-सिल्वर की चमक बढ़ी, जानें आज कहां पहुंची हैं कीमतें

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कोई परिवर्तन न करने से डॉलर की कमजोरी ने ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी के दाम बढ़ाए. फेडरल रिजर्व ने 2023 तक ब्याज दरों को लगभग शून्य फीसदी पर रखने के संकेत दिए हैं. इससे डॉलर इंडेक्स 0.5 फीसदी घट कर 91.405 पर पहुंच गया. इसने गोल्ड की मांग बढ़ा दी और इसके दाम में उछाल दर्ज की गई.

इस ग्लोबल ट्रेंड से घरेलू मार्केट में गोल्ड 0.74 फीसदी यानी 330 रुपये बढ़ कर 45,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर फ्यूचर 1.19 फीसदी यानी 802 रुपये बढ़ कर 68,029 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. अहमदाबाद में गुरुवार को गोल्ड स्पॉट 44736 रुपये प्रति किलो पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 45,140 रुपये. वहीं बुधवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड 60 रुपये बढ़ कर 44,519 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए वहीं चांदी 200 रुपये गिर कर 66,536 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

भारत में एमसीएक्स गोल्ड में अप्रैल फ्यूचर को 44,800 पर सपोर्ट मिलता दिख रहा है वहीं, 45,600 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.5 फीसदी चढ़ कर 1752.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 1.3 फीसदी चढ़ कर 1748,80 डॉलर प्रति औंस पर बिका. सिल्वर 0.7 फीसदी चढ़ कर 26.51 डॉलर पर पहुंच गया. गोल्ड को लेकर निवेशकों में फिलहाल रुको और देखो का माहौल था. लेकिन अमेरिकी फेड. रिजर्व की बैठक के बाद ही ग्लोबल मार्केट में इसमें तेजी दिखने को मिली है. वैसे भारतीय बाजार में कीमतों का रुझान ऊपर की ओर है.

भारत में हाल के दिनों में गोल्ड की मांग बढ़ी है. आने वाले दिनों में इसमें और तेज इजाफा देखने को मिल सकती है. देश में शादियों का सीजन कर खास कर पूर्वी भारत में शादियों का सीजन शुरू होने से मांग में इजाफा देखा जा सकता है. सिल्वर की कीमतें भी बढ़ सकती हैं.

scroll to top