Close

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें आपके शहर के रेट

देश में लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. इंडियन ऑयल कॉर्परेशन लिमिटेड (IOCL) के अनुसार आज एक बार फिर ईंधन की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल का दाम भी 88.92 रुपये प्रति लीटर पर ही स्थिर बना हुआ है.

वहीं मुंबई में भी पेट्रोल 107.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर ही स्थिर बना हुआ है. बता दें कि, 24 के बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

ये हैं देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

चेन्नई में भी आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.20 रुपये है और एक लीटर डीजल की कीमत 93.52 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.82 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत 91.98 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 101.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर के भाव पर ही बिक रहा है.

देश के अन्य प्रमुख शहरों में से बैंगलोर में पेट्रोल 104.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर के दाम पर स्थिर बना हुआ है. साथ ही लखनऊ में पेट्रोल 98.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.29 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है.

मंगलवार को हुई थी दामों में कटौती 

बता दें कि, मंगलवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में कटौती से आम आदमी को राहत मिली थी. मंगलवार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही 15-15 पैसे प्रति लीटर सस्ते हुए थे.

 

यह भी पढ़ें- जन-धन योजना के सात साल पूरे, पीएम मोदी ने कहा- PMJDY ने भारत के विकास की गति बदल दी

One Comment
scroll to top