Close

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 15 साल के नाबालिग बच्चे की मौके पर मौत

मरवाही।मरवाही में एक दुखद हादसा हुआ जिसमें आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 15 साल के नाबालिग बच्चें की मौके पर मौत हो गई नाबालिग के छोटे भाई का जन्मदिन था और मौसम खराब होने के चलते बार बार बिजली गुल हो रही थी जिसके चलते नाबालिग मोमबत्ती लेने जाने के लिए घर से बाहर निकला था तभी हादसा हो गया फिलहाल मामले में मरवाही पुलिस मर्ग क़ायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।।।पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के भर्रीडाँड़ गांव के केवट मोहल्ले का है जहां पर रहने वाले शुभम केवट कक्षा नवमी में पढ़ने वाला छात्र था और कल उसके छोटे भाई साहिल केवट का जन्मदिन था सभी घर मे जन्मदिन मनाने के लिए कमरे को सजा रहे थे गुबारे लगा रहे थे पर कल मौसम खबर होने की वजह से बारिश के साथ साथ गरज और बिजली बंद हो रही था काफी समय तक जब बिजली बंद हो गई जिसकी वजह से शुभम केवट मोमबत्ती खरीदने जाने के लिए मोहल्ले में स्थित दुकान जाने को घर से निकला ही था उसी समय घर से निकलते ही वो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और गिर गया अंधेरे की वजह से कुछ देर में जब लोगो की नजर शुभम के ऊपर पड़ी और उसे आनन फानन में 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही लाया गया जहा पर जांच उपरांत डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया।वही शुभम की मौत की खबर से पूरे गाँव मे मातम पसर गया है शुभम अपने बुजुर्ग दादा और माँ के साथ रहता था उसके पिता की विगत दिनों मलेरिया टाइफाईड बुखार के चलते पहले ही मौत हो चुकी थी।।।वही घटना की जानकारी मिलते ही मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव भी गांव पहुंचे और मृतक बच्चे के परिजनों से मिलकर शोक प्रकट किया मामले में मरवाही पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।।।।



scroll to top