सेवानिवृत्ति के पश्चात वृद्धावस्था में कामगारों को समयबद्ध तरीके से तथा बिना किसी वैधानिक अड़चन के निर्बाध रूप से पेंशन प्राप्त होने के लक्ष्य से एसईसीएल प्रबंधन द्वारा मुख्यालय बिलासपुर में 16 मार्च को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।
इसमें एसईसीएल कम्पनी के 10 क्षेत्र, कोरबा, कुसमुण्डा, गेवरा, दीपका, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, जमुना-कोतमा, सीडब्ल्यूएस कोरबा, सीडब्ल्यूएस गेवरा तथा रायगढ़ क्षेत्र से प्रबंधन प्रतिनिधि विडियो कान्फ्रेेन्सिंग के जरिए जुड़े वहीं मुख्यालय बिलासपुर में पीएफ-पेंशन विभाग की टीम उपस्थित रही। सीएमपीएफ कार्यालय की ओर से उक्त आयोजन में क्षेत्रीय आयुक्त बिलासपुर आर.के. सिन्हा एसईसीएल मुख्यालय टीम से डॉ. केएस जार्ज महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण), श्रीमती सुजाता रानी विभागाध्यक्ष (अधिकारी स्थापना/पीएफ-पेंशन), आर.एस.राव मुख्य प्रबंधक (कार्मिक/पीएफ-पेंशन) उपस्थित रहे। स्वयं उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन
One Comment
Comments are closed.