Close

गैस कटर से काट रहे थे ATM, तीनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

भिलाई। बीती रात कुम्हारी स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम काट रहे तीन आरोपियों को कुम्हारी पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपित बालाघाट के रहने वाले हैं। तीनों मोटर साइकिल से एटीएम पहुंचे थे। तीनों आरोपियों की उम्र 17 से 18 साल है।

पुलिस के मुताबिक रात तकरीबन 2 बजे कुम्हारी टीआई सुधांशू बघेल, एएसआई मानसिंह सोनवानी, आरक्षक वेद प्रकाश वर्मा, राजकुमार सिंह, चालक यशवंत साहू रात पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान एचडीएफसी बैंक एटीएम में तीन युवक संदिग्ध अवस्था में दिखे। कुम्हारी टीआई ने फौरन 112 की टीम को भी बुला लिया। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। तीन गैस कटर से एटीएम काट रहे थे।

दुर्ग एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव के मुताबिक तीनों आरोपित बालाघाट मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। तीनों बिना नंबर की मोटर साइकिल से कुम्हारी पहुंचे थे। रात 2 बजे तीनों मुंह में गमछा बांध कर एटीएम में घुसे थे। अभी तीनों आरोपितों से पूछताछ चल रही है। वहीं दुर्ग आईजी ने कुम्हारी टीआई की टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

scroll to top