Close

इस बार नवरात्रि के पहले दिन बन रहा दुर्लभ योग, इस योग में करें घटस्थापना, पूरी होगी भक्तों की कामना

हिन्दू पंचांग के मुताबिक चैत्र की नवरात्रि शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होती है. इस साल चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल 2021 से शुरू हो रही है, जो कि 9 दिन तक चलेगी अर्थात 22 अप्रैल 2021 को इसका समापन होगा. हिन्दू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्त्व होता है. मान्यता है कि नवरात्रि में 9 दिन मां दुर्गा धरती पर रहती हैं. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. यह पूजा पहले दिन घटस्थापना से शुरू की जाती है और नवें दिन पूर्णाहुति करने के बाद समाप्त होती है. नवरात्रि में मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा करने से भक्ति की मनोकामना पूरा होती है.

इस बार नवरात्रि के प्रथम दिन अर्थात प्रतिपदा को कई दुर्लभ योग बन रहें हैं. जिसमें से पहले दिन विष्कुंभ व प्रीति योग बनने से इस नवरात्रि का महत्व और बढ़ रहा है. ज्योतिष के मुताबिक़ इस योग में घटस्थापना करने और विधि पूर्वक पूजा करने से मां दुर्गा भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरा करती हैं.

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त व विधि

हिन्दू पंचांग के मुताबिक, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 13 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार को है. इस दिन विष्कुम्भ योग दोपहर बाद 03 बजकर 16 मिनट तक है. उसके बाद प्रीति योग लग रहा है. वहीं करण बव सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक, बाद बालव रात 11 बजकर 31 मिनट तक है.  इस दिन मेष राशि पर चंद्रमा का संचार होगा.

चैत्र नवरात्रि 2021 के पहले दिन बन रहे ये शुभ योग

विष्कुम्भ योग – 12 अप्रैल 2021 को दोपहर बाद 02 बजकर 27 मिनट से 13 अप्रैल 2021 को दोपहर बाद 03 बजकर 16 मिनट तक रहेगा.

प्रीति योग 13 अप्रैल 2021 को दोपहर 03 बजकर 16 मिनट से 14 अप्रैल 2021 को शाम 04 बजकर 15 मिनट तक.

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

दिन मंगलवार

तारीख – 13 अप्रैल 2021

शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 28 मिनट से सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक.

शुभ मुहूर्त की अवधि 04 घंटे 15 मिनट

scroll to top