Close

गाइडलाइन फॉलो नहीं करने वाले 10 राज्यों के 20 स्कूलों की CBSE ने रद्द की मान्यता, छत्तीसगढ़ के दो स्कूल भी शामिल

रायपुर। गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले 10 राज्यों के 20 स्कूलों के खिलाफ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बड़ी कार्रवाई की है. इन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है. इनमें छत्तीसगढ़ के भी दो स्कूल शामिल हैं. वहीं जिन स्कूलों को डाउनग्रेड किया गया है उनमें दिल्ली के विवेकानंद स्कूल नरेला दिल्ली और पंजाब श्री दसमेश सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल शामिल हैं.

इन स्कूलों का एफिलिएशन कैंसिल
० छत्तीसगढ़ में द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, विकोन स्कूल विधानसभा रोड।
० दिल्ली में सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, भारत माता सरस्वती मंदिर, नेशनल पब्लिक स्कूल,चंदराम पब्लिक स्कूल, मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल।
० जम्मूकश्मीर में करतार पब्लिक स्कूल।
० राजस्थान में प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल जोधपुर।
० महाराष्ट्र में राहुल इंटरनेशनल स्कूल ठाणे, पायोनिर पब्लिक स्कूल।
० असम में साई आरएनएस स्कूल गुहावटी।
० मध्यप्रदेश में सरदार पटेल पब्लिक स्कूल भोपाल।
० उत्तरप्रदेश में लॉयल पब्लिक स्कूल बुलंदशहर, ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल गौतम बुद्ध नगर, क्रीसेंट कान्वेंट स्कूल गाजीपुर।
० केरल में पीवीसी पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा स्कूल।
० उत्तराखंड में ज्ञान ईस्टन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून शामिल है।

scroll to top