Close

भूकंप के तेज झटकों से छत्तीसगढ़ की धरती हिली

अंबिकापुर-छत्तीसगढ़ में सुबह लगभग 10.30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र मध्यप्रदेश के ग्वालियर के दक्षिण-पूर्व में 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में झटके ज्यादा महसूस किए गए हैं।प्रदेश के सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा भूकंप का असर देखने को मिला है। अंबिकापुर में सुबह करीब 10ः30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकले गए। डर और भय का माहौल भी बना रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार उन्होंने काफी देर तक झटके महसूस किए। डर की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर अब तक नहीं है। अंबिकापुर में कॉलेज के छात्र भी फौरन क्लास से बाहर निकल गए हैं।

scroll to top