Close

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तेजी के साथ खुलने के बाद ऊपरी स्तर से फिसला भारतीय शेयर बाजार

एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले हैं. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 226 अंकों की तेजी के साथ 57,804 अंको पर खुला है तो निफ्टी में 67 अंकों की तेजी के साथ 17,289 अंकों की बढ़त के साथ खुला है. हालांकि तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार में मुनाफावसूली लौटी और बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में 103 और निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.

शेयर बाजार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा रियल एस्टेट, मेटल्स, एनर्जी, कमोडिटी जैसे सेक्टरों के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. स्मॉल कैप, मिड कैप के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी जा रही है. जबकि फार्मा, एफएमसीजी में गिरावट देखी जा रही है  सेंसेक्स के 30 स्टॉक में 16 हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 14 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं जबकि 22 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

चढ़ने वाले शेयर्स

महिंद्रा 0.72 फईसदी, एयरटेल 0.71 फीसदी, एसबीआई 0.55 फीसदी, एचसीएल टेक 0.52 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.37 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.37 फीसदी बजाज फिनसर्व 0.31 फीसदी, टाटा स्टील 0.20 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. टीसीएस, रिलायंस इंड, विप्रो भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है.

गिरने वाले शेयर

टाईटन, मारुति सुजुकी, नेस्ले, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड एशियन पेंट्स आईटीसी, डॉ रेड्डी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में गिरावट देखी जा रही है.

 

 

यह भी पढ़ें- गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए खीरे से बनाएं ये 5 चीजें, जानें रेसिपी

One Comment
scroll to top