होली से एक दिन पहले 28 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत होती है. साथ ही मन से नकारात्मक विचार भी दूर होते हैं. कहा जाता है कि होली के दिन कुछ खास उपाय करने से आर्थिक परेशानी भी दूर होती है. यहां पर आप उनके बारे में जान सकते हैं.
होलिका दहन के दौरान आग में अलसी, गेहूं, मटर और चना डालने से पैसे की तंगी दूर हो सकती है.
इसके अलावा, होली के दिन मोती शंख को स्नान कराकर उसकी पूजा करने से भी आर्थिक तंगी दूर होती है.
कहा जाता है कि होलिका दहन के दौरान आग में सरसों के दाने डालने और मां की लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में पैसे की कमी नहीं रहती है, साथ ही यश और कीर्ति की भी प्राप्ति होती है.
माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से हर परेशानी दूर होती है और मन में सकारात्मक विचार आते हैं. इस दिन सुबह उठकर शाही स्नान करने और फिर दान पुण्य करने से भी परेशानियां दूर होती हैं. माना जाता है कि इस दिन भूखों को खाना खिलाने और उन्हें वस्त्र देने से भी सुख समृद्धि मिलती है. इस दिन ब्राह्मण को भोजन कराकर दान दक्षिणा देना भी शुभ माना जाता है.