Close

Breaking: बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता, 6 नक्सलियों को किया ढेर

Advertisement Carousel

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसके बाद तलाशी अभियान जवानों ने तेज कर दी है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की, इसकी जवाबी कार्रवाई सुरक्षा बलों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जानकारी अनुसार मुठभेड़ खत्म होने के बाद का क्षेत्र सर्चिंग करने पर छह नक्सलियों के शव बरामद हुए। घटनास्थल व इसके आसपास पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है। पुलिस अभी घटनास्थल से वापस नहीं लौटी है।



उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने घटना पर कहा कि नक्सलियों की कायराना करतूतों के साथ बीते दिनों ग्रामीणों की हत्या की जानकारी सामने आई थी. सुरक्षा बल इस घटना के बाद सर्चिंग कर रहे थे. आज बीजापुर में मुठभेड़ हुई. 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. वर्तमान में मुठभेड़ समाप्त हो चुका है, सर्चिंग की जा रही है. सर्चिंग जरुर किसी भी समय मुठभेड़ में बदल सकती है.

 

scroll to top