Close

बंगला खाली कराने पर राहुल गांधी सचिवालय को लिखा, यहां बिताए वक्त की मेरे पास खुशहाल यादें हैं….

नेशनल न्यूज़। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद अब उनको सरकारी बंगला भी खाली करने को कहा गया है। सरकारी बंगला खाली करने को लेकर राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को चिट्ठी लिखी और कहा कि आपने पत्र में जो भी निर्देश जारी किए हैं, मैं उनका पूरी तरह से पालन करूंगा। राहुल ने चिट्ठी में लिखा कि पिछले चार कार्यकाल से लोकसभा सांसद के तौर पर जनता का दायित्व पूरा करते हुए यहां बिताए वक्त की मेरे पास खुशहाल यादें हैं।

अपने अधिकारों के प्रति बिना किसी पूर्वग्रह के मैं आपकी चिट्ठी में लिखी बातों का पालन करूंगा। बता दें कि राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य करार दिए जाने के बाद सरकार की ओर से आवंटित बंगला खाली करना होगा। इस संबंध में उन्हें अब लोकसभा आवास समिति ने नोटिस भी दिया है। नोटिस में राहुल को 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है। उन्हें इसके लिए 22 अप्रैल तक की इजाजत दी गई है।

 

scroll to top