Close

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करना एक साजिश है: कुमारी शैलजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट का जो फैसला आया है वह एक बड़ी गहरी चाल नजर आ रही है. लोकसभा सदस्यता रद्द करने के पीछे भी एक बड़ी साजिश है. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मामले पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली और मोदी सरकार पर हमला बोला. प्रेस कांफ्रेंस में कुमारी सैलजा ने कहा, राहुल गांधी पर ये सब कार्रवाई क्यों हुई ? इसके पीछे बड़ा कारण पीएम मोदी के दुखती रग पर हाथ रखना है. राहुल गांधी ने संसद में अडानी पर सवाल पूछे. अडानी की कमाई के पीछे कौन है ? चीनी नागरिक कौन है ? पीएम मोदी का अडानी से रिश्ता क्या है ? मोदी के साथ अडानी का गहरा रिश्ता है.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अडानी के रिश्ते को सार्वजनिक किया. पीएम मोदी ने राहुल गांधी के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. कुमारी सैलजा ने कहा, संसद को सत्ता पक्ष ने ही चलने नहीं दिया है. सदन को चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की होती है, लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं, क्योंकि सदन चलती तो सवाल उठते ही रहते. राहुल गांधी के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. विदेश में जाकर भारत के खिलाफ कहने की बात झूठी है. राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने से बचने के लिए ऐसे आरोप लगाए गए.

 

scroll to top