Close

2021-22 के आखिरी ट्रेडिंग दिन मामूली बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, एक्सिस बैंक के शेयर में तेजी

मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. एशियाई बाजारों में कमजोरी के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 95 की तेजी के साथ 58779 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ 17519 कारोबार की शुरुआत हुई है.

निफ्टी का कैसा है हाल 

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ ट्रेड हो रहा है और केवल 7 शेयर ऐसे हैं जहां गिरावट के लाल निशान में ट्रेडिंग देखी जा रही है. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 शेयर हरे निशान में तो 6 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 57 अंकों की उछाल के साथ 36,391 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेक्टोरियल इंडेक्स

आज सेक्टरवार बाजार में तेजी वाले सेक्टर देखें तो सभी सेक्टर्स तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में भी तेजी है. रियलटी शेयरों में देखी जा रही है और मीडिया, ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज में तेजी देखी जा रही है.

चढ़ने वाले शेयर 

आज के ट्रेड में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एशियन पेंट्स 1.37 फीसदी, एम एँड एम 1.25 फीसदी, आईटीसी 0.86 फीसदी और एचडीएफसी 0.80 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. बजाज फाइनैंस 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड देखा जा रहा है.

आज के टॉप लूजर्स

इंफोसिस का शेयर 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बजाज फिनसर्व 0.51 फीसदी, रिलायंस 0.45 फीसदी, पावर ग्रिड 0.44 फीसदी और मारुति 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें- महंगे पेट्रोल-डीजल से मिल सकती है राहत, रूस ने भारत को 35 डॉलर के डिस्काउंट पर कच्चा तेल बेचने का दिया ऑफर

One Comment
scroll to top