Close

CG WEATHER: दिन में धूप, रात में बारिश, द्रोणिका के कारण अभी ऐसा ही रहेगा मौसम

रायपुर।छत्तीसगढ़ में दिन में तेज धूप और रात में बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के कई इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में हो रही हल्की बारिश व ओलावृष्टि से सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने की संभावना है। शनिवार को भी आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की वर्षा के आसार है।

गुरुवार रात को हुई बारिश ने रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान गिरा दिया है। शुक्रवार को भी दिन में थोड़ी तपिश रही, लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके चलते मौसम भी थोड़ा खुशनुमा हो गया और दोपहर की तपिश से लोगों को राहत मिली।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवात परिसंचरण उत्तर पश्चिम राजस्थान के ऊपर 1.5 किमी तक विस्तारित है। साथ ही एक द्रोणिका तेलंगाना से मध्य उत्तर प्रदेश तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ हल्की वर्षा के आसार है।

 

scroll to top