Close

रायपुर में भी गर्मी की वजह से बदल गया स्‍कूलों का समय, जानें अब कितने बजे लगेंगे स्कूल

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जिलों में पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। अब रायपुर जिले में भी सभी शासकीय और निजी स्कूल के संचालन में समय का परिवर्तन कर दिया है।



जारी आदेश के अनुसार यह एक अप्रैल से प्रभावशील है। अब एक पाली में संचालित सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होगी। इसी तरह हाई-हायर सेकेंडरी शालाएं सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक संचालित होगी।

वहीं शैक्षिक कार्यालय का समय का परिवर्तन नहीं किया है। प्रदेश में बढ़ती गर्मी को लेकर पालकों के साथ ही कई संगठन स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग कर रहे थे। मंगलवार को एनएसयूआइ ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्कूलों का समय बदलने की मांग की थी।

scroll to top