Close

छत्तीसगढ़ भाजपा ने जारी किया ‘फिर आएगा, मोदी आएगा’ गीत, मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने दी आवाज

Advertisement Carousel

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक वीडियो गीत जारी किया है जिसका शीर्षक है, ‘वो आएगा, फिर आएगा, मोदी आएगा’। इसके लेखक और गायक भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी हैं। भाजपा की ओर से गुरुवार को जारी इस गीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का “मान-सम्मान बढ़ाने के साथ गरीबों को हक दिलाने, महिलाओं का मान बढ़ाने, युवाओं को न्याय दिलाने और देश को विश्व गुरु बनाने की दिशा में बढ़ते कदमों” का जिक्र है।



गीत में “भ्रष्टाचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और दुश्मनों को सबक सिखाने” की भी बात कही गई है। इस गीत की मुख्य पंक्ति ‘वो आएगा, फिर आएगा, मोदी आएगा’ है । चिमनानी ने यह गीत लिखने और गाने को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री को लेकर उनके मन में एक अलग भावना है। उन्होंने क्या किया है, क्या करेंगे और जनता क्या सोचती है; इसी बात को इस गीत के माध्यम से सामने लाया गया है।

 

scroll to top