Close

हरे निशान में खुलने के बाद मुनाफावसूली के चलते फिसला शेयर बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत हुई है. अमेरिकी शेयर बाजार के तेजी के साथ बंद होने और एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार में हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 174 अंकों की तेजी के साथ 60,786 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 18080 अंकों पर कारोबार की शुरुआत हुई है. लेकिन तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार में मुनाफावसूली के चलते गिरावट आ गई. सेंसेक्स 109 और निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

निफ्टी का कैसा है हाल 

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी के साथ हरे निशान के साथ ट्रेड हो रहा है और 23 शेयर ऐसे हैं जहां गिरावट के लाल निशान में ट्रेडिंग देखी जा रही है. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर हरे निशान में तो 15 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 283 अंकों की गिरावट के साथ 38,419 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेक्टोरियल इंडेक्स

आज सेक्टरवार बाजार में तेजी वाले सेक्टर देखें तो बैंकिंग सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर्स तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में भी तेजी है. रियलटी शेयरों में देखी जा रही है और मीडिया, ऑटो,  एफएमसीजी, आईटी, फार्मा में तेजी देखी जा रही है.

चढ़ने वाले शेयर 

आज के ट्रेड में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एम एँड एम 1.64 फीसदी, सन फार्मा 1.47 फीसदी, मारुति 1.35 फीसदी, टीसीएस 1.07 फीसदी, पावर ग्रिड 0.95 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.95 फीसदी, एनटीपीसी 0.87 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.81 फीसदी और एचयूएल 0.72 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

आज के टॉप लूजर्स

बजाज फाइनैंस 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एचडीएफसी 1.04 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.86 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.71 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.69 फीसदी एसबीआई 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें- आम जनता पर महंगाई का झटका, सब्जियां हुई महंगी, नींबू, लौकी, प्याज समेत चेक करें सभी के रेट्स

One Comment
scroll to top