Close

दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया

दिल्ली- ओपनर फिल सॉल्ट की विस्फोटक पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 50वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। टीम ने 182 रनों का टारगेट 16.4 ओवर (100 बॉल) में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अरुण जेटली मैदान पर टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए बेंगलरु ने 20 ओवर ने 4 विकेट पर 181 रन बनाए।इस जीत के साथ दिल्ली ने बेंगलुरु से पिछली हार का बदला ले लिया है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में बेंगलुरु ने अपने घर में दिल्ली को 23 रन से हराया था।दिल्ली ने जीत के बाद अपनी प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए चारों मैच जीतने होंगे। दिल्ली की यह मौजूदा सीजन में चौथी जीत है।ओवरऑल रिकॉर्ड में यह दिल्ली की बेंगलुरु पर 11वीं जीत है। दोनों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं, इनमें से बेंगलुरु ने 18 जीते, जबकि एक बेनतीजा रहा।टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु ने पावरप्ले में 51 और 10 ओवर में 79 रन बनाए। यहां विराट कोहली ने 46 गेंद खेलकर महज 55 रन बनाए। इस धीमी पारी के कारण टीम हाई स्कोरिंग पिच पर 181 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने फिलिप सॉल्ट का कैच छोड़ा। तब सॉल्ट 17 रन पर खेल रहे थे। यह ओवर वनिंदु हसरंगा फेंक रहे थे। सॉल्ट ने सीजन की दूसरी फिफ्टी लगाई और 87 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। 182 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली से डेविड वॉर्नर और फिल सॉल्ट ने आक्रामक शुरुआत की। वॉर्नर के बाद आए मिचेल मार्श और राइली रुसो ने भी तेजी से रन बनाए और टीम को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी।

scroll to top