Close

गोल्ड और सिल्वर दोनों सस्ते, जानें आज कहां पहुंची हैं कीमतें

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती और फेडरल रिजर्व की नीतियों की वजह से निवेशकों का रुझान अब शेयर जैसे जोखिम वाले निवेश की ओर बढ़ने लगा है. इससे गोल्ड की मांग में कमी दिखी और दाम में गिरावट आई है . इंटरेशनल मार्केट में दाम का गिरावट का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा.

एमसीएक्स में गुरुवार को गोल्ड 0.07 फीसदी घट कर 46,3330 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं सिल्वर के दाम में 0.31 फीसदी गिर कर 66,429 प्रति किलो पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड 587 रुपये बढ़ कर 45,768 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. रुपये में गिरावट की वजह से इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई . वहीं सिल्वर में 682 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 65,468 रुपये पर पहुंच गया. अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट 45,829 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. गोल्ड फ्यूचर 46327 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.03 फीसदी घट कर 1736.76 प्रति औंस पर पहुंच गया. इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.35 फीसदी घट कर 1028.69 टन पर आ गई. सिल्वर में 0.3 फीसदी की गिराव ट आई और यह 25.03 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती की वजह से आने वाले दिनों में गोल्ड में गिरावट दिख सकती है. इससे वर्ल्ड मार्केट भी इसके दाम घटेंगे. लेकिन इस पर भारत में गोल्ड की कीमतों पर शायद ज्यादा असर नहीं दिखेगा क्योंकि यहां इसकी मांग एक बार फिर तेज हो सकती है.

scroll to top