Close

छत्तीसगढ़ कोरोना से मौत मामले में देश में तीसरे स्थान पर, 24 घंटे में 1 लाख 26 हजार मिले मरीज, 685 की मौत भी

corona

रायपुर 8 अप्रैल 2021। भारत में कोरोना मामलों में प्रतिदिन उछाल नया रिकॉर्ड बना रहा है. देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 26 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, जबकि 685 लोगों की मौत हुई है. कोरोना की तेज रफ्तार के साथ भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है. जो कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है. चौकाने वाली बात ये है कि छत्तीसगढ़ मौत के मामले में तीसरे और मरीज के मामले में दूसरे स्थान पर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,26,789 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आकर 685 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, इस दौरान 59,258 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वाले कुल लोगों में 87.59% 10 राज्यों से हैं. जिसमें महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल और मध्य प्रदेश शामिल है. कुल 685 मौतों में महाराष्ट्र में 322, पंजाब में 63, छत्तीसगढ़ में 53, यूपी में 40, कर्नाटक में 35, गुजरात में 22, दिल्ली में 20, तमिलनाडू में 17, केरल में 16, मध्यप्रदेश में 13 लोगों की मौत हुई है।

scroll to top