Close

2023 का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को, जानिए भारत में दिखेगा या नहीं

नेशनल न्यूज़। वैशाख माह के अमावस्या के दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। इस बार सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा। यह सूर्य ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से प्रारंभ होगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। ज्योतिषों के मुताबिक सूर्य ग्रहण न तो भारत में दिखेगा और न ही इसका कोई प्रभाव भारत में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा।

इस बार का सूर्य ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्योंकि ये सूर्य ग्रहण तीन रूपों में देखने को मिलेगा, इनमें आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण शामिल होंगे। वैज्ञानिकों ने इसे हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का नाम दिया है। हाइब्रिड सूर्य ग्रहण 100 साल में एक ही बार लगता है।

 

scroll to top