Close

15 की उम्र में इंदौर तनिष्का कर रही ग्रेजुएशन, पीएम नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया उत्साह

नेशनल न्यूज़। महज 15 साल की उम्र में इंदौर की तनिष्का सुजीत BA की परीक्षा उत्तीर्ण कर इतिहास रचने की तैयारी कर रही है। तनिष्का से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विलक्षण प्रतिभा की धनी इस मेधावी लड़की से कुछ दिन पहले मुलाकात कर उसका उत्साह बढ़ाया। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की छात्रा तनिष्का (मनोविज्ञान) अंतिम वर्ष की 19 अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा में बैठेगी। छात्रा ने बताया कि पीएम मोदी ने उससे 1 अप्रैल को उस समय भोपाल में मुलाकात की थी, जब वह संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेने सूबे की राजधानी पहुंचे थे।

तनिष्का ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है।छात्रा के मुताबिक, करीब 15 मिनट की मुलाकात के दौरान उसने प्रधानमंत्री को बताया कि बीए उत्तीर्ण करने के बाद वह अमेरिका में वकालत पढ़ना चाहती है और बाद में भारत लौटकर अपने देश के शीर्ष न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बनना चाहती है। तनिष्का ने बताया, “यह सुनने के बाद प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट जाकर वकीलों की बहस देखनी चाहिए जिससे मुझे अपना लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी।” बता दें कि तनिष्का महज 13 साल की उम्र में 10वीं के बाद सीधे 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर पहले ही अकादमिक कीर्तिमान रच चुकी है।

 

scroll to top