Close

HAIR CARE TIPS:घर पर बासी चावल से करें बालों में केराटिन

सिल्की और शाइनी बाल हर किसी चाहिए होता है। जिसके लिए ज्यादातर महिलाएं बालों में केराटिन कराना पसंद करती हैं। अगर आपको केराटिन कराना पसंद है तो इसकी तैयारी घर पर ही कर सकती हैं। इस मास्क की खासियत ये है कि, यह काफी सस्ता और केमिकल फ्री होता है। जिसके कारण आपको किसी तरह के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होंगे। इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं बचे हुए बासी चावल से केराटिन हेयर मास्क बनाने का तरीका।

केराटिन मास्क बनाने की सामग्री

बासी चावल- एक छोटी कटोरी
अंडे का सफेद भाग- 1 चम्मच
कोकोनट ऑयल- 11/2 चम्मच
जैतून का तेल- 1 चम्मच

केराटिन हेयर मास्क बनाने का तरीका

० केराटिन हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी बासी चावल लें।
० इन चावलों को अब अच्छे से मथ लें।
० इसमें अंडे का सफेद भाग डालें।
० इसके बाद उसमें जैतून ऑयल और कोकोनट ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
० अब बालों को अच्छे से शैंपू कर लें।
० इसके बाद अब बालों में इस पैक को लगाएं।
० इस पैक को लगभग 30-40 मिनट बालों में लगे रहने दें।
० इसके बाद बालों को अच्छे से शैंपू करके धो लें।
० अब बालों को अच्छे से सूखने दें।
० बालों के सूखने के बाद देखना आपके बालों की शाइन कितनी ज्यादा बढ़ जाएगी।
० इस बात का ध्यान रखना है कि, इस ट्रीटमेंट के बाद आपको अपने बालों में तेल का इस्तेमाल नहीं करना है। क्योंकि तेल के इस्तेमाल से आपके बालों से केराटिन का इफेक्ट कम हो जाएगा। जिसके कारण बालों का शाइन डल पड़ जाएंगी।

 

scroll to top