Close

तापमान 40 पार,तपती धूप से परेशान हो रहे कानन जू के जानवर

बिलासपुर। गर्मी शुरू होते ही कानन जू के जानवरों की मुसीबत बढ़ जाती है। केज में खुले आसमान के नीचे होने से जानवरों को तपती धूप में रहना पड़ रहा है। हालांकि कानन जू प्रबंधन ने जानवरों और केज को ठंडा रखने कई उपाय किये हैं लेकिन ये कई जानवरों के लिए नाकाफी साबित हो रहे हैं। कुछ जानवरों को तो पूरे दिन चिलचिलाती धूप में ही रहना पड़ रहा है।

दरअसल, गर्मी के सीजन में बिलासपुर का तापमान अभी से 40 डिग्री के पार चला गया है।ऐसे में जंगली जानवरों को गर्मी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खास कर गर्म खून वाले जानवरों को इस गर्मी से जानवरों को बचाने बिलासपुर का कानन पेंडारी जू प्रबंधन के उपाय किये हैं।जंगली जानवरों को इस चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए और जानवरों को सुरक्षित रखने की कई उपाय कर रहा है। कानन पेंडारी में जानवरों को ठंडा रखने स्प्रिंकलर का सहारा लिया जा रहा है। पीने के लिए ठंडा पानी इस्तेमाल कर जानवरों को राहत पहुंचाया जा रहा है।जिससे इस तपती गर्मी में भी जंगली जानवर कूल रहे और उन्हें कोई नुकसान न हो।कानन प्रबंधन ने जानवरों के लिए ऐसी व्यवस्था की है, जिसकी वजह से जानवर खुद को कूल-कूल महसूस कर रहे हैं। प्रबंधन ने जानवरों के केज पर ग्रीन क्लाथ लगा कर उस पर ही स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव कर तापमान कम करने का प्रयास कर रहा है।

scroll to top