राजस्थान की नंदिनी गुप्ता के सिर पर फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ताज सजा। दिल्ली की श्रेया पूंजा पहली रनर-अप बनीं, जबकि मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग को दूसरी रनर-अप का ताज पहनाया गया. महज 19 साल की उम्र में नंदिनी गुप्ता के मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 बनने पर उन्हें सोशल मीडिया से लेकर ग्लैमर जगत की हस्तियों से तारीफ और शुभकामनाएं मिल रही हैं. फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 के फिनाले में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे समेत कई बॉलीवुड सितारे चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. नंदिनी गुप्ता की खूबसूरत तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
नंदिनी इंजीनियरिंग और मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए देश के सबसे बड़े कोचिंग हब में से एक कोटा की रहने वाली हैं. ब्यूटी विद ब्रेन नंदिनी के पास बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री है, वो हर चुनौती का सामना करने और सफल होने के लिए खुद को हमेशा तैयार रखती हैं. देश के सबसे बड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट के 59वें सीजन का आयोजन मणिपुर स्थित इंडोर स्टेडियम (खुमान लंपक मेन स्टेडियम) में किया गया था. सितारों से सजी ग्रैंड फिनाले की रात में देशभर की सुंदरियों ने अपना जलवा बिखेरा. शो में डैशिंग कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी.
पूर्व मिस इंडिया सिनी शेट्टी, रुबल शेखावत, शिनाता चौहान, मनासा वाराणसी, मनिका श्योकंद, मान्या सिंह, सुमन राव और शिवानी जाधव ने भी अपनी परफॉर्मेंस से इवेंट पर चार चांद लगा दिए. शो को मनीष पॉल और भूमि पेडनेकर ने भी शो को हिट बनाया. मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 के रूप में नंदिनी गुप्ता के पास अब आगे बढ़ने का मौका है. वो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत को रिप्रजेंट करेंगी. वो पहले से ही कई युवा महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल बन चुकी हैं, जो उनके नक्शेकदम पर चलने की ख्वाहिश रखती हैं. नंदिनी गुप्ता की फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ताज हासिल करने का स्ट्रगल हर किसी के लिए एक प्रेरणा है. उनकी कड़ी मेहनत, लगन और टैलेंट ने उन्हें सक्सेस के शिखर तक पहुंचने में मदद की है.