Close

CBI करेगी मणिपुर वायरल वीडियो मामले की जांच, गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट से की यह मांग

नेशनल न्यूज़। मणिपुर वायरल वीडियो मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि मणिपुर वायरल वीडियो मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर की जाएगी। बता दें कि मानसून सत्र की शुरूआत से एक दिन पहले मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी का वीडियो का वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जिस मोबाइल फोन से वीडियो बनाया गया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब पुलिस मोबाइल फोन को सीबीआई को सौंपेगी।

मणिपुर से सामने आया वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है। वीडियो आने के बाद संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। पिछले 7 दिनों से मणिपुर हिंसा को लेकर संसद की कार्यवाही ठप पड़ी हुई है। विपक्ष ने लगातार संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब देने की मांग कर रहा है। इन सबके बीच विपक्ष ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है।

scroll to top