Close

कार सवार ने ट्रैफिक कांस्टेबल को मारी टक्कर, बोनट में फंसाकर 20 किमी चलाता रहा कार

नेशनल न्यूज़। नवी मुंबई में यातायात पुलिस कर्मी ने एक कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने उसे कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे कर्मी कार के बोनट पर फंस गया और करीब 20 किलोमीटर तक घसीटता चला गया। मिली जानकारी के अनुसार चालक ने नशे में था। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना शनिवार दोपहर डेढ़ बजे वाशी इलाके में हुई, जब 37 वर्षीय पुलिस नाइक सिद्देश्वर माली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा बंदोबस्त ड्यूटी पर थे।

पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान 22 वर्षीय आदित्य बेम्बडे के तौर पर हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बेम्बडे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत हत्या की कोशिश समेत अन्य संबंधित धाराओं और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वाशी थाने के एक अधिकारी के अनुसार, माली कोपरखैरणे-वाशी मार्ग पर ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने और एक अन्य यातायात पुलिस कर्मी ने इस शक में कार को रोकने की कोशिश की कि उसके चालक ने मादक पदार्थ का सेवन किया हुआ है।

 

scroll to top