Close

डब्ल्यूआरएस कॉलोनी काली मंदिर के पास लाइब्रेरी के लिए 6 लाख रूपए स्वीकृत

अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय परिसर में रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अनेक सामाजिक संगठनों और प्रतिनिधि मंडलों ने भेंट-मुलाकात की। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों नेे चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं और मांगों को रखा। मुख्यमंत्री से अनेक सामाजिक संगठनों ने सामाजिक भवन के लिए  जमीन उपलब्ध कराने और भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग मांगा। जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें शासकीय जमीन के मूल्य की 10 से 15 प्रतिशत राशि की दर से जमीन क्रय कर रजिस्ट्री कराने को कहा। इसके उपरांत उन्होंने भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी काली मंदिर के पास लाइब्रेरी के लिए 6 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। डब्ल्यूआरएस कालोनी निवासी श्रीमती सरस्वती वर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी बेटी अग्रिमा वर्मा राजस्थान में मनोविज्ञान में पीजी कर रही है। उन्होंने बेटी की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद मांगी। मुख्यमंत्री ने दो लाख रूपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गुजराती ब्रम्ह समाज को सामाजिक भवन के लिए आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। इसाई समाज की मांग पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सेंटपाल स्कूल बैरन बाजार के जीर्णोद्धार के लिए 20 लाख रूपए की सहयोग राशि स्वीकृत करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान केरला समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मंदिर, भवन आदि के लिए जमीन की मांग की।

scroll to top