Close

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा- बस्तर शिक्षा कॉलेज में अब डीएड के साथ होगा बीएड भी

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Bhet-Mulaquat Karyakram) के दौरान जगदलपुर विधानसभा (Jagdalpur Program) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं भी की. इसी के तहत सीएम ने बस्तर शिक्षा कॉलेज (Bastar Education College) को लेकर भी ये घोषणा की कि यहां अब कुछ ही समय में डीएड कोर्स के साथ ही बीएड कोर्स भी कराया जाएगा. सीएम (Chhattisgarh CM) ने सबसे पहले जगदलपुर में बने इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम का लोकार्पण किया उसके बाद ट्रैक पर दौड़ भी लगाई और बच्चों के साथ फुटबॉल भी खेला.

अब बस्तर कॉलेज में डीएड के साथ बीएड भी –

सीएम ने जगदलपुर विधानसभा (Jagadalpur) के दौरे के दौरान पहले स्टेडियम का लोकार्पण किया और उसके बाद वे भैंसगांव और बकावंड गए. सीएम भूपेश का ये दौरा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत हो रहा था. इस दौरान उन्होंने बस्तर शिक्षा कॉलेज में डीएड कोर्स के साथ ही बीएड कोर्स भी शुरू करने को घोषणा की. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कई और घोषणाएं भी की और बच्चों से मुलाकात की.

सीएम ने की अन्य कई घोषणाएं –

इस दौरान सीएम ने अन्य कई घोषणाएं भी कि जिनमें मुख्य इस प्रकार हैं.

  • भैंसगाव के नयापारा से सौरागांव तक पक्की सड़क बनाई जाएगी.
  • सौंरापाल मिडिल स्कूल को अब हाईस्कूल बनाया जाएगा.
  • जामागुडा रोड पर चितरंगी नाले में पुल बनाया जाएगा.
  • बकावंड में सरकारी इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल खोला जाएगा.
  • बस्तर डाइट में डीएड के साथ अब बीएड भी शुरू होगा.

 

 

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2022: फाइनल में राजस्थान और गुजरात के मैच में किसका पलड़ा भारी? क्या कहते हैं आंकड़े

One Comment
scroll to top