Close

देश का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा लू के प्रभाव से डेंजर ज़ोन में, कारण है जलवायु परिवर्तन

 

नेशनल न्यूज़। पुरे देश में इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है। जो हाल मई-जून में होता है वो इस बार अप्रैल में हो रहा है। इस साल अप्रैल में ही देश के कई राज्य ‘लू’ (Heat wave) का कहर झेल रहे हैं। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है जलवायु परिवर्तन। भारत भी जलवायु परिवर्तन का सामना कर रहा है और लोगों पर इसका खासा असर पड़ रहा है। जलवायु परिवर्तन के कारण ही भारत में ‘लू’ लगातार और भी खतरनाक बनती होती जा रही है। जहां देश में मई-जून में लू चलती थी वहीं अप्रैल में ही इसका कहर दिखने लग गया है। इसी बीच एक अध्ययन सामने आया है जिसने मौसम वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है। रिसर्च के मुताबिक, देश का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा लू के प्रभाव से डेंजर ज़ोन (Danger Zone) में है, इसमें दिल्ली का पूरा इलाका शामिल है।

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की स्टडी
यह अध्ययन कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में रमित देबनाथ और उनके सहयोगियों ने किया है, जिसमें कहा गया है कि राजधानी दिल्ली लू के प्रभावों की वजह से संवेदनशील है और ‘खतरे के क्षेत्र’ में है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव एम राजीवन की वैज्ञानिक कमलजीत रे, आर के गिरि, एस एस रे और ए पी डिमरी के साथ मिल तैयार किए गए रिसर्च के अनुसार, हीटवेव की वजह से भारत में पिछले 50 सालों में 17,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

 

scroll to top