Close

क्रेडिट कार्ड बाजार पर भी कोरोना की मार, फरवरी में जारी होने वाले कार्ड में भारी कमी

कोरोना संक्रमण लोगों के खर्च करने की क्षमता पर जबरदस्त असर डाला है. यही वजह है कि नए क्रेडिट कार्ड इश्यू करने की रफ्तार बेहद कम हो गई है. फरवरी में देश में सिर्फ 5.49 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी हुई है. जो फरवरी, 2020 की तुलना में 47 फीसदी कम है. वहीं फरवरी ( 2021) में जनवरी ( 2021) की तुलना में नए क्रेडिट कार्ड 21.57 फीसदी कम जारी हुए.

ये भी पढ़ें – टेक्सटाइल सेक्टर की एमएसएमई के सामने प्रोडक्शन का संकट, कमाई पर पड़ेगी भारी चोट

हालांकि दिसंबर 2020 में  जो नए क्रेडिट कार्ड इश्यू हुए उनमें 70 फीसदी हिस्सेदारी आईसीआईसीआई बैंक की थी. इस महीने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से आरबीआई ने एचडीएफसी पर नए कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन जनवरी 2021  में आईसीआईसीआई बैंक की ओर से जारी क्रेडिट कार्ड में 38 फीसदी की गिरावट आ गई. फरवरी ( 2021) में कुल एसबीआई की ओर जारी क्रेडिट कार्ड में 18 और एक्सिस बैंक की ओर से जारी कार्ड में 18.1 फीसदी की गिरावट आई. वित्त वर्ष 2020-21 में क्रेडिट कार्ड मार्केट में सबसे ज्यादा  हिस्सेदारी आईसीआईसीआई बैंक की बढ़ी. इसकी हिस्सेदारी 32.4 फीसदी बढ़ी. इसके बाद एसबीआई की 30.6 फीसदी बाजार हिस्सेदारी बढ़ी.

फरवरी 2020 की तुलना में फरवरी 2021 में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्चे में 4 फीसदी की गिरावट आई और यह गिर कर 60,400 करोड़ पहुच गई. नवंबर से फरवरी के बीच इसमें 18 फीसदी की गिरावट आई और यह गिर कर 5.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, कोटक महिंद्रा. अमेरिकन एक्सप्रेस और स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक की क्रेडिट कार्ड बाजार में हिस्सेदारी घटी है.

ये भी पढ़ें – कोरोना कहर के चलते शेयर बाजार में दर्ज हुई गिरावट, निफ्टी भी 0.91 प्रतिशत लुढ़का

 

One Comment
scroll to top