Close

मालगाड़ी के भिंड़त के बाद लाइन रिस्टोर का काम युद्ध स्तर पर, ट्रेनों को किया गया डाइवर्ट

Demand for 'MSP' guarantee law on marriage card

बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल के कटनी रेल खण्ड में हुई घटना के बाद से लाइन को रिस्टोर करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया जा चुका है।मालगाड़ियों के आमने सामने हुई भिड़ंत के बाद दो दिनों से बिलासपुर से कटनी रेल मार्ग बाधित है जिस वजह से दर्जनों यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। घटना के बाद से चल रहे काम के बाद कुछ फौरी राहत देने के मकसद से बिलासपुर से अनूपपुर और कटनी तरफ से कटनी शहडोल तक ही यातायात शुरू किया जा सका है, लेकिन इनमें अपने निर्धारित स्थान से छूटने वाली ट्रेनों को गतंव्य तक पहुचने से पहले ही वापिस लौटा दिया जा रहा है।

घटना के बाद से लाइन को रिस्टोर करने के काम मे रेलवे के कर्मचारी दिन रात लगे हुए है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ये अभी नही बता पा रहे है कि ट्रेनों की आवाजाही कब तक सामान्य हो सकेगा। पिछले दो दिनों के कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार की रात एक लाइन को शुरू किया गया है, उसमें केवल मालगाड़ियों का परिचालन निर्धारित गति के आधार पर किया जा रहा है।यात्री गाड़ियों को फिलहाल उस ट्रेक पर दौड़ाने की अनुमति नही होने की वजह से कुछ यात्री गाड़ियों को बिलासपुर से अनूपपुर और कटनी तरफ की रूट की गाड़ियों को शहडोल तक ही चलाया जा रहा है।

 

scroll to top