Close

महंगाई से राहत:एलपीजी सिलेंडर की कीमत में लगातार दूसरे महीने 171.50 रुपये की हुई कटौती

नेशनल न्यूज़। पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में तत्काल प्रभाव से 171.50 रुपये की कटौती की है। महंगाई की मार के बीच आम आदमी को एक बड़ी राहत मिली। इस कदम के बाद, दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का नवीनतम खुदरा मूल्य अब 1,856.50 रुपये है। पिछले महीने भी इनकी कीमतों में 91.50 रुपये प्रति यूनिट की कमी की गई थी, जो 2,028 रुपये प्रति यूनिट थी। हालांकि 14.2 किलो घरेलू रसोई गैस वाले सिलेंडर के दाम पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपए है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1808.50 रुपए, कोलकाता में ये कीमत 1960.50 रुपए और चेन्नई में ये कीमत 2021.50 रुपये हो चुका है।

इससे पहले पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने इस साल एक मार्च को वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी। पिछली बार कमर्शियल सिलिंडर के दाम पिछले साल 1 सितंबर को 91.50 रुपए कम किए गए थे। 1 अगस्त 2022 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम 36 रुपए कम किए गए थे। इससे पहले 6 जुलाई को के लिए रेट कम किए गए थे। 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर में 8.5 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई

घरेलू एलपीजी के दाम
घरेलू एलपीजी के दाम की बात करें तो दिल्ली में 1103 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई 1112.5 रुपये, चेन्नई में घरेलू गैस की कीमत 1118.5 रुपये, पटना में ये दाम 1201 रुपये है।

scroll to top