Close

एलआईसी आईपीओ में पॉलिसीधारकों का हिस्सा पूरी तरह भरा, दोपहर 12:24 बजे तक 1.5 गुना सब्सक्राइब

IPO

LIC के आईपीओ को लेकर रिटेल निवेशकों और संस्थागत निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. दोपहर 12 बजे तक एलआईसी आईपीओ को लेकर बड़ी खबर आई है. दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक एलआईसी आईपीओ में एलआईसी के पॉलिसीधारकों का हिस्सा पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है.

LIC IPO के बड़े अपडेट्स

एलआईसी आईपीओ में पहले दिन दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक आईपीओ का हिस्सा 30 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. दोपहर 12:24 तक आईपीओ में पॉलिसीहोल्डर्स का हिस्सा 1.5 गुना सब्सक्राइब हो गया है. एलआईसी के कर्मचारियों का हिस्सा 51 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल इंवेस्टर्स का हिस्सा 33 फीसदी तक सब्सक्राइब हो गया है.

गैर संस्थागत निवेशकों का 6 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब हुआ है और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने इस समय तक 4110 शेयरों को खरीद लिया है और उनका आरक्षित कोटा 3.95 करोड़ शेयर्स का है.

22 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे जाएंगे

आईपीओ के तहत सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है. यह आईपीओ बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है और इसके जरिए सरकार 22.13 करोड़ शेयर बेचकर एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. LIC के IPO के जरिये सरकार आज से अपनी साढ़े तीन परसेंट हिस्सेदारी बेचेगी.

एलआईसी ने बताया कि आईपीओ को सोमवार को एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपये का पूर्ण अभिदान मिला. एलआईसी ने एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं जिनमें घरेलू कंपनियों की बहुतायत है. एंकर निवेशकों के लिए 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर पर 5.92 करोड़ शेयर आरक्षित रखे गए थे.

 

यह भी पढ़ें- नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

One Comment
scroll to top