Close

सोने और चांदी के दाम में आज आई गिरावट, फटाफट चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

सोने और चांदी (Gold & Silver) में आज सुस्ती के साथ कारोबार देखा जा है और ये दोनों कीमती धातुएं आज लाल निशान में नजर आ रही हैं. सोना और चांदी में आज गिरावट देखी जा रही है, हालांकि ये ज्यादा बड़ी गिरावट नहीं है. वैश्विक बाजार में डॉलर (Dollar) के चढ़ने के कारण सोना आज निचले दायरे में कारोबार कर रहा है.

MCX पर सोने के दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का दाम देखें तो ये मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोने का एमसीएक्स पर जून वायदा 28 रुपये या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 51,315 रुपये प्रति 10 गाम के स्तर पर बने हुए हैं. सोना की ये मामूली गिरावट जून वायदा के लिए है.

MCX पर चांदी के दाम

एमसीएक्स पर चांदी के दाम देखें तो 60 रुपये की हल्की गिरावट के साथ बने हुए हैं. चांदी में आज 0.10 फीसदी की गिरावट बनी हुई है और ये 62,488 रुपये प्रति किलो के रेट पर है. चांदी के ये दाम जुलाई वायदा के आधार पर देखे जा रहे हैं.

दिल्ली में सोने के दाम

राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और इसमें 100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर तेजी देखी जा रही है. दिल्ली में आज 22 कैरेट सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोना 100 रुपये की बढ़त के साथ 51,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है.

मुंबई में सोने का दाम

मुंबई में आज 22 कैरेट सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोना 100 रुपये की बढ़त के साथ 51,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह पर लगा भारत माता का अपमान करने का आरोप, जानें पूरा मामला

One Comment
scroll to top