Close

अजय चंद्राकर ने फिर किया ट्वीट, पूछा सवाल – क्या मुफ़्त में शराब देने के लिये योजना बनाने पर छत्तीसगढ़ सरकार करेगी विचार

रायपुर,10 मई 2021। छत्तीसगढ़ सरकार की ऑनलाइन घर पहुँच शराब सेवा पर भाजपा का हमला जारी है। वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर इस मसले पर लगातार तल्ख अंदाज में तंज कर सरकार को घेर रहे हैं।

अजय चंद्राकर ने लगातार दूसरे दिन इस मसले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने शराब के विकल्प के तौर पर सिरप पीने से होने वाली मौतों अवैध ज़हरीली शराब से होने वाली मौत का ज़िक्र करते हुए पूछा है –

छत्तीसगढ़ की (कांग्रेस सरकार )अवैध शराब से मृतकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्या शराबियों का पंजीयन कर उन्हें मुफ़्त में शराब देने के लिए योजना बनाने पर विचार करेगी ? न्याय योजना की तरह किसी भी “गांधी” के नाम पर वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तंज भरे उद्गार ट्वीटर पर व्यक्त किए हैं। ट्वीटर पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस समेत कई दिग्गजों को टैग किया है।

 

ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

scroll to top