Close

शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1000 अंक टूटकर 53,000 के करीब, 15,900 के नीचे फिसला निफ्टी

शेयर बाजार आज जोरदार गिरावट पर खुला है और बाजार में कोहराम सा मचा हुआ है. चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स बाजार खुलते ही 650 अंक टूट गया है. वहीं आज निफ्टी ने ओपनिंग मिनट में ही 16,000 का अहम लेवल तोड़ दिया है. महंगाई के आंकड़े आज आने वाले हैं और इसमें जोरदार इजाफा होने के डर से घरेलू शेयर बाजार टूट रहे हैं.

बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा टूटा

सेंसेक्स में ब्लड बाथ दिखाई दे रहा है और ये 53,000 का स्तर भी तोड़ने के मुहाने पर आ गया है. सेंसेक्स 1029 अंक टूटकर 53,047 के Day’s Low पर आ गया है. बाजार में करीब 2 फीसदी की गिरावट आ रही है और ये लगातार पांचवा दिन है जब शेयर बाजार में लाल निशान छाया हुआ है.

ओपनिंग के समय शेयर बाजार की चाल धीमी

आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स शुरुआत में ही 644.54 अंक यानी 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 53,443.85 पर आ गया है और एनएसई का निफ्टी 174.10 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 15,993 पर आ गया है. इस तरह निफ्टी ने 16,000 का अहम स्तर तोड़ दिया है.

सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर बाजार का हाल

बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स में गिरावट बढ़ गई और ये 850 अंक टूट गया है. 850.78 अंकों यानी 1.57 फीसदी की गिरावट पर ये 53,237.61 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 255.10 अंक यानी 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 15,912 पर कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपन में बाजार की चाल

आज बाजार प्री-ओपन में ही जबरदस्त गिरावट के संकेतों के साथ कारोबार कर रहा था और सेंसेक्स 480 अंक गिरकर 53608 के लेवल पर आ गया था. इस तरह इसने 54,000 का स्तर भी तोड़ दिया है. वहीं निफ्टी में 146 अंकों की गिरावट के बाद 16021 पर ट्रेड चल रहा था. इस तरह प्री-ओपन में तो निफ्टी 16,000 के ऊपर था पर बाजार खुलते ही ये 16,000 के नीचे आ गया.

निफ्टी-बैंक निफ्टी की बुरी हालत

आज निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार हो रहा है और बैंक निफ्टी 612.30 अंक यानी 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 34,080.85 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. बाजार आज 9 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है.

आज के टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स

सुबह सिर्फ ओएनजीसी का एकमात्र शेयर है जो निफ्टी में हरे निशान में दिखाई दे रहा है और ये 0.66 फीसदी ऊपर है. बाकी सभी 49 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. बजाज फाइनेंस 3.35 फीसदी की भारीभरकम गिरावट है और अदानी पोर्ट्स 3.21 फीसदी टूटा है. इंडसइंड बैंक में 3.11 फीसदी की कमजोरी है. एसबीआई लाइफ भी 3.08 फीसदी नीचे है और टाटा मोटर्स 3.01 फीसदी फिसला है.

अमेरिकी बाजारों में 40 साल के उच्च स्तर पर महंगाई

अमेरिकी बाजारों में कल महंगाई के आंकड़े आए हैं और यहां Inflation का स्तर 40 साल की ऊंचाई पर आ गया है. वहीं आज देश में महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं जिसमें     पिछली बार के मुकाबले और ज्यादा दाम बढ़ने की आशंका है. इसके डर से भारतीय शेयर बाजार संभल नहीं पा रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: आज का दिन विशेष, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत, जानें सभी राशियों का राशिफल

One Comment
scroll to top