सर्राफा बाजार (Bullion Market) में आज ज्यादा हलचल नहीं देखी जा रही है क्योंकि डॉलर (Dollar) का भाव आज ऊपर चढ़ रहा है. सोने (Gold) का भाव आज कल के ही स्तरों पर देखा जा रहा है. हालांकि चांदी (Silver) आज बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. सोना आज सपाट कारोबार दिखा रहा है और चांदी महंगी होकर मिल रही है.
MCX पर सोने-चांदी का दाम
एमसीएक्स पर आज सोने का दाम सपाट है और 3 रुपये ऊपर है. सोने का जून वायदा आज 50,825 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर ही चांदी 464 रुपये की गिरावट के साथ 0.76 फीसदी नीचे 60,288 के स्तर पर कारोबार कर रही है. चांदी का ये दाम जुलाई वायदा के लिए है. सोने को लेकर आज इंवेस्टमेंट सेंटीमेंट कुछ खास नहीं है जबकि चांदी के लिए औद्योगिक सेक्टर से अच्छी मांग देखी जा रही है.
दिल्ली में आज सोने का दाम
दिल्ली के रिटेल सर्राफा बाजार में आज सोने का दाम बहुत महंगा दिखाई दे रहा है और इसमें 450 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है. आज 22 कैरेट सोने का दाम दिल्ली में 450 रुपये की गिरावट के साथ 47200 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं 24 कैरेट सोना आज 490 रुपये की गिरावट के साथ 51490 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.
मुंबई में सोने का दाम
आज मुंबई में 22 कैरेट सोने का दाम 450 रुपये की गिरावट के साथ 47200 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं 24 कैरेट सोना आज 490 रुपये की गिरावट के साथ 51490 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.
यह भी पढ़ें- ताजमहल के 22 कमरों को खोलेने की मांग वाली याचिका खारिज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- व्यवस्था का मजाक न बनाएं
One Comment
Comments are closed.