Close

CBSE ने 10TH का रिजल्ट जारी किया, ओवरऑल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए

नेशनल न्यूज़। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 10वीं कक्षा में ओवरऑल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। बोर्ड ने इससे पहले 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया था।

छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 10वीं कक्षा के परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।

लड़कियों ने फिर मारी बाजी
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं की तरह 10वीं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 और लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 रहा है। वहीं ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 90.00 रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 1.98% ज्यादा रहा है।

कुल 20,16,779 छात्र हुए पास
इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21,84,117 छात्रों ने पंजीकरण किया था। इनमें से 21,65,805 छात्र परीक्षा देने पहुंचे और 20,16,779 छात्र पास हुए हैं। 10वीं में पास होने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 93.12 रहा है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। बोर्ड छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड डिवीजन नहीं देगा। हालांकि, बोर्ड विषयों में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 0.1% छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा।

scroll to top