कल की जोरदार गिरावट के ट्रेड के बाद आज शेयर बाजार (Stock Market) में रिकवरी के संकेत हैं और बाजार गैप-अप ओपनिंग दिखा रहा है. सेंसेक्स (Sensex) में शुरुआत में 650 अंकों का उछाल देखा जा रहा है और ये 53550 का लेवल पार कर चुका है. निफ्टी (Nifty) ने बाजार खुलने के 10 मिनटों के भीतर 16,000 का लेवल फिर से पार कर लिया है.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 635.43 अंक यानी 1.20 फीसदी की उछाल के साथ 53,565.74 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 169 अंक यानी 1.07 फीसदी की उछाल के साथ 15977 के लेवल पर ओपन हुआ है.
निफ्टी का कैसा है हाल
बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर ही निफ्टी ने 16,000 का लेवल छू लिया है और ये 194.30 अंक यानी 1.24 फीसदी की उछाल के साथ 16002 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 47 शेयर तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और 3 शेयरों में ही बस गिरावट है. बैंक निफ्टी 382.90 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 33,921 से ऊपर के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स और गिरने वाले स्टॉक
आज के टॉप गेनर्स को देखें तो टाटा मोटर्स सबसे ऊपर 7.44 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है और अपोलो हॉस्पिटल्स 3.33 फीसदी ऊपर है. सन फार्मा 3.23 फीसदी की जोरदार तेजी दिखा रहा है. अदानी पोर्ट्स 2.73 फीसदी और यूपीएल 2.55 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी के आज के गिरने वाले शेयरों में सिर्फ एनटीपीसी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार का हाल
आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 169 अंक यानी 1.07 फीसदी की उछाल के साथ 15977 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 635.43 अंक यानी 1.20 फीसदी की उछाल के साथ 53,565.74 पर कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें- राशिफल: वृषभ, सिंह और मकर राशि वालें सावधान रहें, जानें अपना आज का राशिफल