Close

आज है अक्षय तृतीया, जानें अपने शहर में पूजा करने और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

हिंदूधर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्त्व है. आज यानी 14 मई दिन शुक्रवार को यह पूरे देश में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाई जा रही है. इसे आखातीज भी कहा जाता है. हिंदू धर्म ग्रन्थों के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु के नर-नारायण, हयग्रीव और परशुराम के अवतार हुए थे. हिंदू धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि इस दिन किया गया दान-पुण्य का कर्म फल सदैव अक्षय रहता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इसी दिन सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करते हैं. इस लिए इसे वृषभ संक्रांति कहते हैं. हिंदू धर्म में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि इस तिथि को पूरे दिन  शुभ मुहूर्त होता है. इस किस भी समय शुभ कार्य या मंगल कार्य किये जा सकते हैं.

अक्षय तृतीया को सोना खरीदने का शुभ मुहूर्तअक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की परंपरा है. इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ होता है. हिंदू धर्म ग्रंथों में ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोनाशुभ मुहूर्त में सोना खरीदने से या पीढ़ियों तक बढ़ता है.

शुभ मुहूर्तआज 14 मई 2021 को सुबह 5 बजकर 38 मिनट से लेकर कल यानि 15 मई 2021 दिन शनिवार को सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त है. इस बीच आप कभी भी सोना खरीद सकते हैं.

शहर के अनुसार सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

  • पुणे : 01 AM से 12.31 पीएम
  • नई दिल्ली : 38 एएम से 12.18 पीएम   
  • हैदराबाद44 एएम से 12.12 पीएम  
  • चेन्नई44 एएम से 12.05 पीएम  
  • जयपुर40 एएम से 12.23 पीएम  
  • नोयडा38 एएम से 12.17 पीएम
  • अहमदाबाद38 एएम से 12.36 पीएम
  • चंडीगढ़38 एएम से 12.19 पीएम  

पूजा करने का मुहूर्त: वैसे तो आज पूरे दिन शुभ रहता है. कभी भी किसी समय अक्षय तृतीया का व्रत  रखकर पूजा की जा सकती है. परंतु सर्वोत्तम शुभ मुहूर्त आज सुबह 5 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिटा तक होगा.   

 

ये भी पढ़ें –कोरोना के बीच बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके

One Comment
scroll to top