Close

कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन ? CM की रेस में डीके सबसे आगे, आज जन्मदिन पर मिल सकता है ताजपोशी का तोहफा

नेशनल न्यूज़। कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन होगा, यह निर्णय कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ दिया है। कर्नाटक में नए सीएम की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के नामों की चर्चा चल रही है। सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार- मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर आज राष्ट्रीय राजधानी पहुंच सकते हैं। दोनों नेताओं के कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा खड़गे से मुलाकात करने की संभावना है। वहीं सोमवार (15 मई) को कर्नाटक में मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डीके शिवकुमार का जन्मदिन है। वे 61 साल के हो गए हैं।

डीके का जन्म 15 मई 1962 को हुआ था। वे कर्नाटक की कनकपुरा सीट से लगातार 8वीं बार विधायक बने हैं और कांग्रेस में सबसे कम समय में फायरब्रांड नेता के तौर पर पहचान बनाई है। विधानसभा चुनाव में शिवकुमार कांग्रेस के सबसे अमीरस उम्मीदवार थे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस शिवकुमार को जन्मदिन की तोहफा दे सकती है। कर्नाटक में कांग्रेस की वापसी अगर हुई है तो इसके पीछे शिवकुमार की भूमिका काफी अहम है। बता दें कि राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट जीतीं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं।

scroll to top