Close

हिंडाल्को का मुनाफा तीन गुना बढ़कर 1928 करोड़ रुपये पर पहुंचा

देश की सबसे बड़ी एल्यूमीनियम और कॉपर निर्माता कंपनी हिंडाल्को की तौथी तिमाही के मुनाफे में लगभग तीन गुना की बढ़ोतरी हुई और यह ये 1928 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू  38.2 फीसदी बढ़ कर 40,507 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.  इस दौरान कंपनी की आय में भी 33 प्रतिशत से अधिक का उछाल रहा. वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 668 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ था. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को सूचित किया कि 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कंसोलिडेटेड आय बढ़ कर 40,507 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की इसी तिमााही में 29,318 करोड़ रुपये रही थी.

कंपनी के एमडी सतीश पई ने कहा कि चौथी तिमाही के रिकॉर्ड प्रदर्शन के चलते कंपनी के बैलेंसशीट में और मजबूती आई है. उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही के दौरान जोरदार मांग के चलते कंपनी के बिजनेस में लागातर बढ़ोतरी देखने को मिली है. पूरे साल के नतीजों के हिसाब से वर्ष 2021 में हिंडाल्को के कंसोलिडेटड मुनाफे में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह  3,483 करोड़ रुपये पर रही है. वहीं वित्त वर्ष 2020 की तुलना में इस वित्त वर्ष 2021 में कंपनी की आय 12 फीसदी की बढ़त के साथ 1,31,985 करोड़ रुपये पर रही है. कंपनी के मुताबिक इसके कर्ज में भी  कमी आई है और यह 30 जून 2020 के 18,187 करोड़ रुपये से घटकर  मार्च 2021 में  14,883 करोड़ रुपये पर आ गया है.

कंपनी का कहना है कि भले ही वित्त वर्ष की शुरुआत कोविड की दूसरी लहर से  हुई हो लेकिन उसे पूरा भरोसा है कि वह चुनौतियों से निपट कर अच्छी ग्रोथ हासिल करेगी. शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के अंत में बीएसई पर  हिंडाल्को के शेयर करीब 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 389.1 रुपये पर बंद हुए. वहीं एनएसई पर ये शेयर करीब 4.60 रुपये यानी 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 389.80 रुपये पर बंद हुए.

 

ये भी पढ़ें –रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम चाहिए तो ले सकते हैं बीमा कंपनियों का एन्युटी प्लान

One Comment
scroll to top