रायपुर। प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर राहत भरी खबर है. दो लाख कोविशील्ड की डोज छत्तीसगढ़ पहुंची है. वैक्सीन 18-44 साल के आयु वर्ग के इस्तेमाल में लाई जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने देर रात ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को आज 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड की 2 लाख खुराक की खेप मिली है. इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट धन्यवाद. हम आशा करते हैं कि यह जारी रहेगा, ताकि हम अपनी पूरी क्षमता से टीकाकरण अभियान को लागू कर सकें.
बता दें कि प्रदेश में 1 लाख से भी कम डोज बची थी. इससे एक बार फिर वैक्सिनेशन अभियान पर संकट मंडरा रहा था. नई खेप पहुंचने से लोगों को बड़ी राहत मिली है.
प्रदेश में 18-44 साल की कैटेगरी में अब तक 6 लाख 91 हज़ार 345 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 4 हजार 943 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. जबकि 96 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 9 हजार 867 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 8 लाख 52 हजार 529 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 12 हजार 391 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 76 हजार 446 है. जबकि आज 65 हजार 642 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें – चक्रवात की वजह से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द,ताउते के बाद अब इस नये चक्रवात ने बढ़ाया खतरा
One Comment
Comments are closed.