छत्तीसगढ़ में चक्रवात की वजह से कई जगहों पर बारिश होगी। मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी कर दी है। आंशिक रूप से पूरे प्रदेश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कुछ जगहों पर बारिश होगी। उधर सरगुजा संभाग में जिला प्रशासन ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। आज पूरे दिन प्रदेश में बादलों की लुकाछिपी जारी रही ।
सरगुजा जिला प्रशासन ने चक्रवात यास को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए चक्रवात के मद्देनजर व्यापक तैयारी के आदेश दिया है। दरअसल यास चक्रवात पूर्वोत्तर के राज्यों में 26 को टकरायेगा, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश होगी। ओले और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली, तेज बारिश और तेज हवाएं चलेगी।
ये भी पढ़ें – कोरोना वायरस: 50 दिन बाद प्रदेश में मौत का आंकड़ा 60 पर आया, कहीं भी 9 से ज्यादा मौतें नहीं
One Comment
Comments are closed.